2014 में भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा. कौन है भारत की जनता का सबसे पसंदीदा नेता. ऐसे ही सवाल लेकर इंडिया टुडे और नील्सन की टीम ने पूरे देश की खाक छानी और नतीजे जो आए वो जरा चौंकाने वाले हैं. सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा लोगों की राय यही है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी साबित होंगे सबसे अच्छे प्रधानमंत्री.