राजनीति का रंग नरेंद्र मोदी पर चढ़ा तो भाषाई शालीनता की दीवार गिरती चली गई. और ऐसे गिरी कि राजनीति के कुछ सूरमा शर्मिंदा हो गए और कुछ सहम उठे. केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को कल नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की एक सभा में 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कह डाला था. इसपर तालियां भी खूब बजी थी. लेकिन उनकी इस टिप्पणी पर अब संवेदनशीलता के संसार में हाहाकार मच गया है.