गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कल से उपवास पर बैठने वाले हैं. लेकिन उनका मकसद बहुत हद तक साफ नहीं दिखता. राजनीति में ऐसा होता भी है जो सामने दिखता है असल में वो होता नहीं है. ये ही वजह है कि सवाल उठाए जा रहे हैं कि कहीं मोदी उपवास के रास्ते पीएम के वास्ते तो नहीं चल पड़े?