गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उसी गोधरा शहर में एक दिन का सद्भावना उपवास करने जा रहे हैं जो 10 साल पहले देश के सबसे भीषण दंगे का गवाह बना था. उपवास से मोदी की धर्मनिर्पेक्ष छवि मजबूत हो इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं लेकिन विपक्ष भी विरोध में खड़ा है.