नरोदा पाटिया दंगों में अदालत ने फैसला सुना दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी को 28 साल कैद की सजा दी गई है. अहमदाबाद की विशेष अदालत ने किसी को नहीं दी फांसी, बाबू बजरंगी को जिंदगी भर जेल में रहने का आदेश.