नवी मुंबई में बीती रात एक तेल डिपो में भयंकर आग लग गई. इस आग में करीब दो लाख लीटर ल्युब्रिकेंट फुंक गया. आग लगने की वजह पता नहीं चली है. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक शक्ल अख्तियार कर चुका था.