घरेलू तकनीक से बना युद्धपोत आईएनएस सहयाद्रि आज नौसेना में शामिल किया जा रहा है. मुंबई में रक्षा मंत्री ए के एंटनी इस युद्ध पोत को देश को समर्पित कर रहे हैं. आईएनएस सह्याद्रि भारतीय नौसेना के आंतरिक डिजाइन ब्यूरो की मदद से बने पोतों की तीसरी और अंतिम कड़ी है.