दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के सटे माता सुंदरी मार्ग के पास बीती रात झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. आग से करीब पांच सौ झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. आग से लकड़ी की सौ दुकानें भी स्वाहा हो गईं.