एकलव्य से अंगूठा मांग कर द्रोणाचार्य ने गलत किया था. ये कहा है जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने. जस्टिस काटजू भील जनजाति की एक महिला के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर सुनवाई कर रहे थे और दे बैठे द्रोणाचार्य-एकलव्य का उदाहरण.