2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बड़े बड़ों के राज बेपर्दा होने लगे हैं. राजा की कुर्सी गई तो रतन टाटा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. कईं अफसरों के यहां छापे पड़े, लेकिन अब जो सबसे खतरनाक बात सामने आ रही है वो ये कि सबसे चर्चित कॉर्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया क्या विदेशी एजेंट थी.