मुंबई के सनसनीख़ेज़ नीरज ग्रोवर हत्याकांड में अदालत ने दक्षिण भारतीय हीरोइन मारिया और उसके मंगेतर जेरोम मैथ्यू को दोषी करार दिया है. हालांकि मारिया सुसाईराज पर हत्या का आरोप साबित नहीं हुआ. मारिया पर सिर्फ़ सबूतों को मिटाने का दोष साबित हुआ है जबकि मारिया के मंगेतर मैथ्यू को ग़ैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया है.