मंत्री तो पूरे देश को पढ़ाते हैं लेकिन उनकी भी क्लास लग गई और प्रोफेसर बने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. आज पीएम ने पढ़ाया कि अगर सत्ता के इम्तिहान में आगे रहना है तो आलोचनाओं को दरकिनार करना सीखना होगा.