दिल्ली के अशोक विहार में हुए डबल मर्डर केस में आज उस वक्त नया मोड़ आ गया जब पुलिस को सेंट्रो कार में एक महिला की लाश मिली. पुलिस के मुताबिक कार में जिस महिला की लाश मिली उसका नाम शोभा है और वो मनदीप की बहन है. मोनिका और कुलदीप की हत्या के मामले में मनदीप और अंकित शक के घेरे में हैं.