मां की गोद के बदले नन्ही सी जान को झाड़ियों का बिछौना मिला. घटना बिहार के बेगुसराय की है, जहां लावारिस बच्ची को पूरे मोहल्ले ने अपना लिया है. यहां तक कि बच्ची  की पढ़ाई के लिए भी सबने मिलकर फंड बना लिया है.