2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले से शुरू हुए नीरा राडिया के टेपकांड में हर रोज हो रहे हैं नए खुलासे. उसी टेप में शिवसेना का भी जिक्र है. हालांकि ये मामला अलग है. टेप में राडिया और टाटा पॉवर की एक अधिकारी के बीच बातचीत हो रह है और बातचीत से ऐसा लगता है कि रिलाएंस एनर्जी के खिलाफ शिवसेना का आंदोलन पैसे के लिए था.