क्या निर्मल बाबा सचमुच चमत्कार करते हैं? क्या निर्मल बाबा के कहने से भक्तों पर कृपा आनी शुरू हो जाती है? क्या निर्मल बाबा बीमारी ठीक कर सकते हैं? भक्तों का जवाब है हां, लेकिन तर्कशास्त्रियों के गले ये बात नहीं उतर रही. पश्चिम बंगाल के एक तर्कशास्त्री ने निर्मल बाबा के सामने तीन मरीजों को ठीक करने की चुनौती रखी है.