क्या बंद हो गया है निर्मल बाबा के कृपा का कारोबार. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि निर्मल बाबा के जून में होने वाले कई समागम रद्द कर दिए गए हैं. वैसे कहा ये जा रहा है कि ज्यादा गर्मी की वजह से समागम कैंसिल हुए हैं लेकिन असल वजह क्या है. इसका खुलासा हुआ नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे कोई कानूनी पेंच है.