scorecardresearch
 
Advertisement

निर्मल दरबार का 'शटर डाउन'

निर्मल दरबार का 'शटर डाउन'

ऊंट पटांग नुस्खों से भक्तों पर कृपा बरसाने का दावा करने वाले निर्मल बाबा अब जून में अपने 4 समागम नहीं करेंगे. निर्मल दरबार की तरफ से भले ही कई दलीलें दी जा रही है, लेकिन सवाल उठने लगें कि कहीं ये निर्मल दरबार पर ताला लगने के संकेत तो नहीं हैं. अचानक यूं निर्मल बाबा का समागम टालने का एलान सुनकर हर किसी का चौंकना लाज़िमी है. ऐसे में आजतक ने इसकी असली वजह जानने की कोशिश की और आजतक जा पहुंचा निर्मल दरबार के पूछताछ दफ्तर, लेकिन यहां जो हुआ वो भी चौंकाने वाला था.

Advertisement
Advertisement