गिरफ्तारी से बचने की जुगाड़ में जुटे निर्मल बाबा, पटना हाई कोर्ट में दी जमानत की अर्जी. और ईसाई धर्म प्रचारक के ए पॉल भाई के अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ़्तार, 14 दिन की रिमांड पर भेजे गए. 2 साल पहले हुई थी पॉल के भाई की हत्या, आंध्र के महबूब नगर में कार में मिली थी लाश.