ऐसा लगता है कि निर्मल बाबा ने अब 'कृपा की दुकान' बंद करने की सोच ली है. शायद इसी लिए पूरे जून निर्मल दरबार नहीं लगेगा. लगातार कानूनी घेरों में फंसे निर्मल बाबा ने अपने इस महीने के सारे समागम को आगे के लिए टाल दिया है.