scorecardresearch
 
Advertisement

टल गया निर्मल दरबार, बंद हो जाएगी 'कृपा'!

टल गया निर्मल दरबार, बंद हो जाएगी 'कृपा'!

वो जिस कृपा के कारोबार के दम पर फर्श से अर्श तक पहुंचे थे, अब वही कृपा उन पर उलटा असर दिखा रही है. जी हां, बात हो रही है अजब-गजब नुस्खों से चमत्कार के दावे करने वाले निर्मल बाबा की. निर्मल बाबा मुकदमों से पीछा छुड़ाने के लिए अपने समागम टाल कर अज्ञातवास पर चले गए हैं और सामने हैं उनके थोड़े से समर्थक और कारिंदे, जो बौखला चुके हैं कि कहीं निर्मल बाबा का खेल हमेशा के लिए खत्म तो नहीं होने जा रहा.

Advertisement
Advertisement