scorecardresearch
 
Advertisement

'भक्‍तों' की सिर से उतरने लगा निर्मल बाबा का 'नशा'

'भक्‍तों' की सिर से उतरने लगा निर्मल बाबा का 'नशा'

तीसरी आंख से लोगों की तकलीफें देख लेने का दावा करने वाले निर्मल बाबा इन दिनों खुद निशाने पर हैं. उनपर गुमराह करने के आरोप मढ़े जा रहे हैं. देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. कानपुर में गुस्साए लोगों ने निर्मल बाबा का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया और उनपर आस्था के नाम पर ढोंग करने का आरोप मढ़ा गया. नागपुर में भी जगह जगह बाबा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. विरोध के सुर बिहार के सहरसा जिले से भी आए.

Advertisement
Advertisement