अपनी शक्तियों को लेकर सवालों में घिरे निर्मल बाबा अब भक्तों से कृपा मांगते नजर आ रहे हैं. सवालों से बेहाल निर्मल बाबा ने अब भक्तों को अपनी ढाल बना लिया है. हाल में हुए उनके समागमों में मुद्दा निर्मल बाबा से जुड़े विवादे थे और भक्त उनकी सफाई देते दिखे.