आज देश को सुबह से ही शाम का इंतजार था. लोग जानना चाहते थे कि केजरीवाल गडकरी की कुंडली को कैसे डंसते हैं. लेकिन जब शाम हुई तो पता चला उनके आरोप इतने चिल्लर हैं कि बीजेपी चवन्नी का जवाब देकर बच निकलेगी.