नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. इस बार जो बात सामने आई है वो हैरान करने वाली है. पूर्ति में निवेश कंरने वाली पांच कंपनियां दिल्ली के मुनिरका गांव के एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. जिस पते पर पांच कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वो बलवान सिंह टोकस का घर है.