रविवार को जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पटना में अधिकार रैली का आयोजन किया. रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के इतिहास के बिना देश का इतिहास नहीं लिखा जा सकता है, उसी प्रकार बिना बिहार के विकास के देश के समावेशी विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने अगले वर्ष मार्च में दिल्ली में अधिकार रैली करने का भी ऐलान भी कर दिया.