एनडीए के पीएम कैंडिडेट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से इस बात का भरोसा मांगा है कि मोदी पार्टी की ओर से पीएम पद के कैंडिडेट नहीं होंगे. इस बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुद्दे पर एनडीए दलों में मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बात होगी तो वो आपसी बातचीत से सुलझेगी.