जिस नीतीश कुमार के सुशासन के कसीदे अमेरिका पढ़ रहा है उसी बिहार के नालंदा जिले में आज पुलिस वालों की बर्बारता की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में साफ दिख रही है कि कैसे पुलिस खुलेआम महिलाओं पर लाठियां बरसा रही है. और यह तस्वीरें नीतीश के सुशासन की खोखली पोल खोल देने के लिए काफी है.