धौलाकुआं में गैंगरेप का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. घटना मंगलवार रात की है जब गुड़गांव के बीपीओ से ड्यूटी के बाद मोतीबाग में रहने वाली दो लड़कियां कैब से घर लौट रही थी. कैब ने जहां उन्हें उतारा वहां पर एक टैंपो खड़ा था और उसमें बैठे लोगों ने एक लड़की को अगवा कर लिया और चलते हुए टैंपो में उससे बलात्कार किया.