अजमेर के डेड-बॉडी पार्सल केस की गुत्थी और उलझ गई है. अब तक शक बना हुआ था कि ये शव जालंधर में ब्याही दिल्ली की लड़की चीना का हो सकता है जो कई दिन से लापता थी. लेकिन पुलिस को चीना सही सलामत मिल गई है. पुलिस के पास अब सिर्फ सीसीटीवी फुटेज है और मोबाइल फ़ोन के दो नंबर.