जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे और रामदेव ने एक साथ अनशन किया. सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात कही, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जब भ्रष्टाचार के मामले में कुछ मंत्रियों के नाम लिए तो बाबा रामदेव ने इस पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि नाम नहीं लेने की बात पहले ही हुई थी क्योंकि इससे मुद्दा पिछड़कर मामला व्यक्तिगत हो जाता है. इस पर आजतक से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने नाम लेकर कोई गलती नहीं की लेकिन बाबा रामदेव भी अपनी जगह ठीक हैं.