राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. लेकिन दिल्ली के ही पटेल नगर में लंबे समय से पानी यूं ही बह रहा है. इसे लेकर सोमवार को बीजेपी नेता विजय गोयल की अगुआई में विरोध प्रदर्शन हुआ. विजय गोयल ने लीक हो रहे इस पानी से नहाकर सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस बरबादी को नहीं रोका गया तो आंदोलन बड़ा होगा.