बसपा सुप्रीमो मायावती को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मायावती के खिलाफ सीबीआई की अर्जी को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में मायावती के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया चलाना ठीक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि उसकी जांच का तरीका ठीक नहीं है.