पुलिस से डरकर गांव छोड़कर बगीचे में रह रहे है भट्टा परसौल के लोग. 7 मई के बाद से ग्रेटर नोएडा के भट्टा परसौल के लोगों में पुलिस का खौफ समा गया है. सैंकड़ों लोग गांव छोड़कर एक बगीचे में छिप कर रह रहे हैं. वो यहीं सोते हैं,यहीं खाते हैं. ये लोग गांव में अपने घर में खुद को महफूज नहीं मान रहे हैं.