मुंबई एटीएस चीफ राकेश मारिया ने दावा किया है कि शनिवार रात तक मुंबई बम धमाकों में शमिल लोगों के स्केच जारी किए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये स्केच सीसीटीवी कैमरा और स्थानीय लोगों की मदद से तैयार किए जाएंगे. एटीएस चीफ ने यह भी साफ किया कि यह कोई आत्मघाती हमला नहीं था. इस हमले में अमोनियम नाइट्रेट का ही प्रयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि संदिग्धों की पहचान की जा रही है और रात तक उनके संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए जाएंगे.