महाराष्ट्र की सियासत में आया महासंकट पल-पल और गहराता जा रहा है. डिप्टी सीएम अजित पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा भेज दिया था और अब 12 निर्दलीय विधायक उनके साथ खड़े हो गए हैं. इन नेताओं ने शर्त रख दी है कि अजित पवार सरकार में रहें तभी समर्थन देंगे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार को 23 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हैं.