रंगीन शीशे के सहारे अगर आप धूप की मार से बचना चाहते हैं. तो वो दिन अब लद गए. शनिवार को अगर अपनी कार में निकलना है तो सुनिश्चित कर लीजिए कि आपकी कार के शीशों पर रंगीन फ़िल्म तो नहीं चढ़ी है. अगर ट्रैफ़िक पुलिस ने ऐसा पाया. तो आपकी गाड़ी का चालान होना तय है.