नोएडा एक्सटेंशन में दो गांवों की जमीन के अधिग्रहण पर सुनवाई अब 26 जुलाई को होगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ये सुनवाई 6 दिनों के लिए टाल दी है. इन गांवों के किसानों ने अपनी जमीन वापस लेने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. माना जा रहा है कि हर रोज जमीन को लेकर कोर्ट में दाखिल हो रही दर्जनों याचिकाओं को देखते हुए कोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ा दी है. मुमकिन है अलग-अलग गांवों की याचिका पर एक साथ सुनवाई की जाए.