नोएडा एक्सटेंशन के बाद नोएडा में भी अधिग्रहण पर बवाल शुरू हो चुका है. नोएडा सेक्टर 133 में एक दर्जन गांवों के किसान आज मीटिंग कर रहे हैं. इन किसानों ने नोएडा प्राधिकरण को दो दिन का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद कोर्ट जाने का फैसला है. वाजिदपुर गांव में इन किसानों की मीटिंग आज दोपहर दो बजे से शुरू हुई. ये किसान जिन हाउसिंग प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं, उनका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. लिहाजा निवेशकों की भी नींद उड़ी हुई है. निवेशक अपनी मांगों को लेकर नोएडा में आज शांति मार्च निकालने जा रहे हैं.