16 की दुल्हन, 18 का दूल्हा, नोएडा थाने में हुई नाबालिग की शादी, पंच बनी नोएडा पुलिस, थाने में उड़ा कानून का मजाक, वाकई यही कारनामा किया है नोएडा पुलिस ने. कानून के मुताबिक नाबालिग की शादी नहीं हो सकती लेकिन नोएडा पुलिस ने थाने में दो नाबालिगों की शादी कराई. नोएडा पुलिस ने कानून का मजाक उड़ाया अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए.