अभी तक सरकार के जिस फैसले को लेकर हाय तौबा मची हुई थी, उसका असली झटका अब लगेगा. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की बढ़ी हुई कीमतें जाहिर कर दी हैं. अक्टूबर महीने के लिए तेल कंपनियों ने 4 महानगरों में एलपीजी सिलिंडर की कीमत का एलान किया है. दिल्ली में एक सिलिंडर की क़ीमत होगी 883 रुपये 50 पैसे. मुंबई में एक सिलिंडर 894 रुपये का मिलेगा.