कुदरत का मिजाज इंसानों के लिए पढ़ना मुश्किल है. कल पूरे दिन उत्तर भारत पर सूरज के शोले दहकते रहे. लेकिन, शाम में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. कहीं बारिश हुई तो कहीं तूफान. इस तूफान ने 13 लोगों की जान भी ले ली. लेकिन, क्या मौसम के इस तरह करवट बदलने से पारा गिरेगा?