एक तरफ़ पानी का संकट दूसरी तरफ़ गर्मी का तांडव. हर साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. अभी मई का महीना आधा गुज़रा है और धूप के तेवर जानलेवा हो गए हैं. नागपुर में पारा 45 पर जा पहुंचा है. पूरे उत्तर भारत को ये गर्मी झुलसा रही है.