जिस कानून ने सूनी कर दी एक मां की गोद. जिस कानून ने मां के लाड-प्यार से उसके बच्चों को कर दिया था दूर. वही कानून अब बच्चों को उनके अपनों से मिलाने जा रहा है. जी हां, भारत की कोशिशें कामयाब हुईं हैं. नोर्वे सरकार और कोर्ट ने तय किया है कि माता-पिता से अलग होकर बाल संरक्षण गृह में रह रहे दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.