हाथों में मेहंदी लगाए, 16 सिंगार किए और दुलहन का लिबास पहने एक लड़की वो भी थाने में. लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में जब दहेज के चलते एक लड़की की बारात नहीं आई, तो ऐसा ही मंजर दिखा. सजी-धजी लड़की थाने जा पहुंची, और पुलिस से शिकायत की. अब पुलिस लड़के वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.