सियासी बयानों के दौर में दो लोगों की तुलना का सिलसिला जारी है. ताजा मिसाल पेश की है बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर जीआर खैरनार ने. खैरनार ने सूरत में नरेंद्र मोदी की तुलना दाऊद इब्राहिम से कर दी... खैरनार ने गुजरात दंगों की ओर इशारा करते हुए मोदी की तुलना मुगल बादशाहों से भी की और कहा कि उन्होंने जो कुछ किया, वो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.