कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे योगगुरु बाबा रामदेव के अनशन का तीसरा दिन भी शनिवार को खत्म गया. अब रामदेव के सामने सवाल खड़ा है कि वो आगे क्या करेंगे. क्या वो आंदोलन खत्म कर देंगे या फिर कोई और फैसले से हर किसी को चौका देंगे. सस्पेंस बड़ा है लेकिन रामदेव ने खुद कहा है कि इसपर से वो पर्दा आज ही हटा देंगे.