संसद में ओबामा के संबोधन से पहले हैदराबाद हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक बेहद नया चेहरा देश ने देखा. मनमोहन सिंह ने पूरी ठसक के साथ तनकर अमेरिका की हर उस बात का तुरंत विरोध किया, जो भारत के हित में नहीं थी. जानकारों के मुताबिक ओबामा काफी दबाव में और बैकफुट पर नजर आए.