इंडोनेशिया के डूबे जहाज का तेल रिसकर मुंबई के जुहू बीच तक पहुंच गया है. समंदर किनारे तेल के काले धब्बे और कचरे जमा हो गये हैं. इससे एक तरफ जहां सैलानियों के लिए इतवार की छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया, वही दूसरी तरफ इससे पर्यावरण और समुद्री जानवरों पर भी खतरा बढ़ गया है.