बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा जब संसद में शपथ लेने पहुंची तो कैमरा पूरे समय उन्ही को फॉलो कर रहा था, लेकिन जैसे ही रेखा ने शपथ लेना शुरू किया, संसद दीर्घा में बैठे सांसदों में से कैमरा ने जया बच्चन को ही चुना. दूरदर्शन पर दिखी ये तस्वीरें कुछ सांसदों को खटक गयी. खबर तो यही है कि जया बच्चन इस बारे में चुप हैं और चार सांसदों ने शिकायत दर्ज कराई है.